dc-kathua-inaugurates-blood-donation-camp-at-gmc-kathua-on-world-blood-donor-day
dc-kathua-inaugurates-blood-donation-camp-at-gmc-kathua-on-world-blood-donor-day

विश्व रक्तदाता दिवस पर डीसी कठुआ ने जीएमसी कठुआ में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया

कठुआ, 14 जून (हि.स.)। विश्व रक्तदाता दिवस पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) कठुआ ने रक्त आधान विभाग, भारत सरकार के सहयोग से मेडिकल कॉलेज कठुआ ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन जिला उपायुक्त कठुआ राहुल यादव ने किया, जो आईआरसीएस, कठुआ के अध्यक्ष भी हैं। इस अवसर पर एसएसपी कठुआ आरसी कोतवाल, प्राचार्य जीएमसी कठुआ अंजलि नादिर भट, चिकित्सा अधीक्षक डॉ चित्रा वैष्णवी, एसीआर कठुआ संदीप सिवनीत्रा भी उपस्थित रहे। इस शिविर के दौरान 50 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस शिविर में जीएमसी कठुआ के डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ ने सहयोग किया। इस अवसर उपायुक्त राहुल यादव ने कहा कि रक्तदान एक नेक और निस्वार्थ कार्य है जो जीवन को बचाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि किसी को अपना रक्त दान करना किसी जरूरतमंद की मदद करने के सबसे सकारात्मक तरीकों में से एक है। उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील की क्योंकि हर साल लाखों लोगों को रक्त आधान की आवश्यकता होती है। यादव ने कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है और यह किसी को जीवन में मौका देने जैसा है। इस अवसर पर कोविड-19 महामारी के पीड़ितों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। अंत में उपायुक्त ने स्वयंसेवी दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in