da-installment-to-be-released-at-7-percent-for-employees-and-pensioners-soon-dubey
da-installment-to-be-released-at-7-percent-for-employees-and-pensioners-soon-dubey

कर्मचारियों एवं पैंशनरों के लिए जल्द 7 प्रतिशत के हिसाब से डीए की किस्त जारी की जाए: दूबे

उधमपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। पीपुल डैमोक्रेटिक ट्रेड यूनियन उधमपुर के जिला प्रधान विपिन दूबे ने एक प्रैस विज्ञप्ति के जरिए माननीय प्रधानमंत्री से यूटी के तमाम कर्मचारियों एवम पैंशनरों को जनवरी 2021 की डीए की किस्त जल्द जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस समय कमर तोड़ मंहगाई ने पहले ही कर्मचारी वर्ग की परेशानी बढ़ा दी है और उपर से कर्मचारियों को डीए की किस्त न देना जलती पर घी का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक तो कुछ ही दिनों में बच्चों की परीक्षाएं होने वाली हैं। फिर वह अगली कक्षा में दाखिला लेने जा रहे हैं। इसलिए उनको बर्दी, किताबें तथा दाखिल करवाने पर फंडज की काफी जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि बिना देरी किए जल्द से जल्द 7 प्रतिशत के हिसाब से डीए की किस्त तमाम कर्मचारियों एवम पैंशनरों को जल्द दी जाए। वहीं दूबे ने यह भी मांग की कि तमाम उन कर्मचारियों जोकि 2010 में विभिन्न विभागों में लगे थे, उन पर नान पैंशन इंप्लायज कानून लागू कर दिया था, मगर दूसरी ओर वही सरकार 2010 के बाद बने विधायकों, सांसदों तथा एमएलसी को पैंशन का पूरा लाभ मिल रहा है। उनका कहना था कि एक कर्मचारी जोकि 60 वर्ष तक जनता की सेवा करता है उसको पैंशन के लाभ से वंचित रखा जा रहा है। दूबे ने कहा कि यह दोहरी नीति ठीक नहीं है। उन्होंने रोष भरे शब्दों में कहा कि जो विधायक, सांसद, एमएलसी पहले कुछ भी नहीं होता है लेकिन वह जीत कर आता है तो वह करोड़ों अरबों रूप्यों की प्रापर्टी के मालिक बन जाते हैं, फिर भी उनको पैंशन का पूरा लाभ मिलता है। वहीं गरीब कर्मचारी 60 साल तक जनता की सेवा करके बिना पैंशन घर जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इस नीति पर पुनर विचार किया जाए तथा दोबारा से पुरानी नीति को लागू कर सभी कर्मचारियों को पैंशन का लाभ दिया ताकि उन्हें सेवानिवृत होने के उपरांत किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in