crpf-will-organize-free-medical-camp-camps-in-jammu-and-doda-district
crpf-will-organize-free-medical-camp-camps-in-jammu-and-doda-district

सीआरपीएफ जम्मू और डोडा जिले में करेगी निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैंपों का आयोजन

जम्मू, 07 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 76 बटालियन द्वारा पुलिस -पब्लिक संबंधों को बेहतर बनाने एवं कल्याणकारी योजना सिविक एक्शन कार्यक्रम 2020-21 के तहत जिला जम्मू के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जायेगा। सुनीत वार्ष्णेय कमान्डेंट 76 बटालियन ने बताया कि सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 09 मार्च को गुरू रविदास कम्युनिटी हॉल, छन्नी रामा में, 10 मार्च को गुज्जर देश चेरिटेबल ट्रस्ट, गुज्जर कॉलोनी, बाईपास छन्नी हिम्मत में, 12 मार्च को जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन बिल्ंिडग, मलिक बाजार में, 13 मार्च को पंचायत रायपुर नजदीक बनतलाब में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस निःशुल्क मेडिकल कैंप में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग का पूर्ण सहयोग रहेगा। कैंप में जहां मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी तो दूसरी ओर निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया जायेगा। निःशुल्क मेडिकल कैंप सफल बनाने के लिए बटालियन द्वारा तैयारिंया शुरू कर दी गई हैं। वहीं 76 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा पुलिस-पब्लिक संबंधों को बेहतर बनाने एवं कल्याणकारी योजना सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत जिला डोडा के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जायेगा। सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 12 मार्च को पंचायत जोधपूर, डोडा और 13 मार्च को पंचायत गनिका, डोडा में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस निःशुल्क मेडिकल कैंप में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग का पूर्ण सहयोग रहेगा। कैंप में जहां मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी तो दूसरी ओर निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया जायेगा। निःशुल्क मेडिकल कैंप सफल बनाने के लिए बटालियन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in