Councilor informed DDC about the flaws of Subhash Sports Stadium
Councilor informed DDC about the flaws of Subhash Sports Stadium

पार्षद ने सुभाष स्पोर्ट्स स्टेडियम की खामियों से डीडीसी को कराया अवगत

उधमपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। सुभाष स्पोर्ट्स स्टेडियम उधमपुर में शनिवार को जम्मू कश्मीर प्रीमियर लीग आरंभ हुई, जिसमें हाकी, कबड्डी, फुटबाल, वालीबाॅल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं इस प्रीमियर लीग का उद्घाटन जिला विकास आयुक्त डाॅ.पीयूष सिंगला द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ कई प्रशासनिक व खेल विभाग के अधिकारी, पार्षद प्रीति खजूरिया आदि मौजूद थे। उद्घाटन समारोह से पहले पार्षद प्रीति खजूरिया ने सुभाष स्टेडियम की विभिन्न खामियों को जिला विकास आयुक्त के समक्ष उजागर किया जिससे शहर के निवासियों और खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि स्टेडियम में कुछ कार्य बहुत धीमी गति से हो रहे है। उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि कुछ कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए ताकि खिलाड़ियों की परेशानियां कुछ हद तक कम हो सकें और उनका अभ्यास सही तरीके से हो सके। वहीं जिला विकास आयुक्त ने मौके पर ही जल्द से जल्द संबंधित विभाग से कार्यों को पूरा करने के लिए कहा ताकि सुभाष स्पोर्ट्स स्टेडियम शहर की शान बन सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in