corona-positive-pregnant-woman-gave-birth-to-a-child-in-bilawar-hospital-the-child-is-completely-healthy
corona-positive-pregnant-woman-gave-birth-to-a-child-in-bilawar-hospital-the-child-is-completely-healthy

बिलावर के अस्पताल में कोरोना पाजिटिव गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म, बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य

कठुआ 17 मई (हि.स.)। कोविड 19 महामारी के दौरान अस्पतालों में डाक्टर महामारी से ग्रस्त मरीजों के इलाज के साथ साथ अन्य मरीजों के उपचार में भी फ्रंट लाइन पर काम कर रहे हैं। जिला कठुआ के दूर दराज पहाड़ी क्षेत्र बिलावर के अस्पताल में कोरोना पाजिटिव निकली गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। अस्पताल में उपचाराधीन महिला महानपुर की अनुराधा पत्नी अशोक कुमार है। जो 15 मई की रात को अस्पताल में प्रसव पीड़ा के चलते उसके परिजनों द्वारा लाई गई थी। यहां प्रसव पीड़ा एवं रात के समय को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नितिका बाली ने महिला का सामान्य प्रसव करवाया। प्रसव के बाद बच्चे की कोरोना जांच की गई जिसमें उसकी रिपोर्ट नैगेटिव आई। डाक्टर ने बताया कि रात के समय को देखते हुए ही अस्पताल में उसका प्रसव करवाया गया है जिसमें उसने बेटे को जन्म दिया है और बेटा पूरी तरह से स्वस्थ्य है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in