corona-infection-figures-once-again-exceed-350-in-jammu-and-kashmir-one-death
corona-infection-figures-once-again-exceed-350-in-jammu-and-kashmir-one-death

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक बार फिर 350 के पार, एक मौत

जम्मू, 30 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 350 के पार पहुंच गया है। हालाकि पिछले काफी समय से यह आंकड़ा 100 के भीतर या फिर इससे थोड़ा अधिक था लेकिन अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है, जो कि प्रदेश प्रशासन के लिए एक चिंता का विषय है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 359 मामलों की पुष्टि हुई है। मंगलवार को प्रदेश में 359 कोरोना मामलों के साथ ही इस बीमारी के कुल संक्रमितों की संख्या 1,30587 तक पहुंच गई है। वही इस बीमारी से अभी तक कुल 1990 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि अब तक इस बीमारी से कुल 1,26,304 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए। प्रदेश में मंगलवार को सामने आए कुल 359 नए मामलों में से 93 जम्मू संभाग से और 266 कश्मीर घाटी से आए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना मामले श्रीनगर जिले तथा जम्मू जिले से आये हैं। जहां एक तरफ जम्मू जिले में सबसे अधिक 59 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है वहीं दूसरी तरफ जिला श्रीनगर में सबसे अधिक 150 नए मामले सामने आये हैं। इसी बीच आज प्रदेश में 175 और कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये, जिसमें से 20 जम्मू संभाग से जबकि 155 कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। इसी बीच प्रदेश में आज एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। मृतक कोरोना संक्रमित कश्मीर संभाग से संबंधित था। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in