corona-infection-figures-close-to-400-in-jammu-and-kashmir-four-killed
corona-infection-figures-close-to-400-in-jammu-and-kashmir-four-killed

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 400 के करीब, चार की मौत

जम्मू, 31 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 400 के करीब पहुंच गया है। लोगों की लापरवाही के कारण अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जो कि प्रदेश प्रशासन के लिए एक चिंता का विषय है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 373 मामलों की पुष्टि हुई है। बुधवार को प्रदेश में 373 कोरोना मामलों के साथ ही इस बीमारी के कुल संक्रमितों की संख्या 1,30960 तक पहुंच गई है। वही इस बीमारी से अभी तक कुल 1994 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि अब तक इस बीमारी से कुल 1,26,435 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए। प्रदेश में बुधवार को सामने आए कुल 373 नए मामलों में से 73 जम्मू संभाग से और 300 कश्मीर घाटी से आए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना मामले श्रीनगर जिले तथा जम्मू जिले से आये हैं। जहां एक तरफ जम्मू जिले में सबसे अधिक 45 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है वहीं दूसरी तरफ जिला श्रीनगर में सबसे अधिक 159 नए मामले सामने आये हैं। इसी बीच प्रदेश में आज चार और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। चार मृतक कोरोना संक्रमितों में से एक जम्मू संभाग से जबकि तीन कश्मीर संभाग से संबंधित थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in