congress-will-celebrate-april-24-as-national-panchayati-raj-day-mir
congress-will-celebrate-april-24-as-national-panchayati-raj-day-mir

कांग्रेस 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनायेगी: मीर

जम्मू, 19 अप्रैल (हि.स.)। जेकेपीसीसी के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने सोमवार को कहा कि 73वां और 74वां संशोधन कांग्रेस पार्टी का विशेष रूप से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का देश और जमीनी स्तर पर लोगों को सबसे बड़ा उपहार था और पार्टी ऐतिहासिक पहल को 24 अप्रैल को ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ के रूप में मनायेगी। कांग्रेस राजीव गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक पहल को याद करेगी, जिसे संविधान के 73वें संशोधन के रूप में 24 अप्रैल, 1993 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में लागू किया गया था। जेकेपीसीसी प्रमुख गुलाम अहमद मीर ने आज यहां पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को राजीव गांधी की ऐतिहासिक पहल के बारे में लोगों और पीआरआई प्रतिनिधियों को याद दिलाने के लिए राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिला जबकि एससी और एसटी को पीआरआई के सभी तीन स्तरों में आरक्षण मिला। मीर ने कहा कि देश में पंचायतों को पूरी तरह से सशक्त बनाने और एससी व एसटी के अलावा महिलाओं को 33 प्रति आरक्षण देने के संबंध में संविधान में संशोधन करने का विधेयक 1989 में स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा पेश किया गया था। बाद में इसे 1992 में पारित किया गया, जबकि इसे 24 अप्रैल 1993 को लागू किया गया था, जबकि 74 वां संशोधन 1 जून, 1993 को लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक पहल का जश्न मनाया जा सके जिससे पूरी तरह से सशक्त बनी पंचायती राज व्यवस्था पूरे देश में स्थापित की गई थी। मीर ने कहा कि लोगों को विशेष रूप से पीआरआई प्रतिनिधियों को कांग्रेस की ऐतिहासिक पहल से पूरी तरह से अवगत कराना होगा, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए राजीव गांधी का सबसे बड़ा उपहार है। बैठक में भाग लेने वालों में मूला राम, रमन भल्ला, श्रीमती कांता भान, उपाध्यक्ष पीसीसी; रविंदर शर्मा-मुख्य प्रवक्ता पीसीसी, रजनीश शर्मा-सह-कोषाध्यक्ष, मनमोहन सिंह महासचिव, श्रीमती इंदु पवार, जिला अध्यक्ष राजौरी-शब्बीर अहमद खान और अन्य नेता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in