congress-leader-welcomed-indo-pak-agreement-to-stop-firing-on-the-border
congress-leader-welcomed-indo-pak-agreement-to-stop-firing-on-the-border

सीमा पर फायरिंग रोकने के लिए भारत-पाक के बीच हुए समझौते का कांग्रेस नेता ने किया स्वागत

आर.एस. पुरा 26 फरवरी (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय भारत पाक सीमा तथा एलओसी पर गोलाबारी रोकने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर पर हुई सहमति का कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी मोहन सिंह ने शुक्रवार को स्वागत किया और कहा है कि इस संघर्ष विराम समझौते से जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। आर.एस. पुरा क्षेत्र में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी मोहन सिंह ने कहा कि लंबे अरसे के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए जो दोनों देशों द्वारा फैसला लिया गया है उसका वह स्वागत करते हैं और दोनों देशों को इसका कड़ाई से पालन करने की जरूरत है ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच जब भी गोलाबारी का सिलसिला शुरू होता है तो सबसे ज्यादा नुकसान भारत-पाक सीमा पर रहने वाले लोगों को उठाना पड़ता है और इस गोलाबारी के दौरान कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं और उम्मीद की जा सकती है कि यह समझौता लगातार चलना चाहिए और हर समस्या का समाधान बातचीत से ही होना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in