congress-leader-distributed-game-material-in-mane-village
congress-leader-distributed-game-material-in-mane-village

मने गांव में कांगे्रस नेता ने बांटी खेल सामग्री

उधमपुर, 19 मार्च (हि.स.)। सीनियर कांग्रेस लीडर और डिस्ट्रिक्ट वर्किंग प्रेसिडेंट अश्विनी खजूरिया और जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष उधमपुर प्रीति खजूरिया ने मनवाल ग्रीड स्टेशन के पास स्थित मने गांव में खेल सामग्री वितरित की। इस मौके पर प्रीति खजूरिया ने बताया कि कैसे उन्होंने मने गांव के पास से गुजरते हुए देखा की गांव के बच्चे सिर्फ दो बांस के बने पोल लगाकर बॉस्केटबॉल खेल रहे थे। इसके अलावा उनके पास कोई भी सामग्री नहीं थी, तो उन्होंने तुरंत फैसला लिया और उन बच्चों को वो जल्द ही खेल सामग्री उपलब्ध कराएंगे वहीं मौके पर उपस्थित अश्विनी खजूरिया ने कहा कि इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं है जब हम अपने देश के बच्चों को खेलों द्वारा आगे बढ़ते हुए देखते हैं, क्योंकि खेलों द्वारा यूवा गलत आदतों से दूर तो होता ही है पर साथ में वो शारीरिक रूप से स्वस्थ भी रहता है। मुकाबला की भावना भी जागती हैं जिसके लिए यूवा मेहनत भी करता है, मानसिक तनाव भी कम होता है। हम यह कह सकते हैं कि खेलों द्वारा सकारात्मकता भी बढ़ती है। क्योंकि वह खुद भी नेशनल लेवल के खिलाड़ी रहे हंै, तो वह हमेशा खेलों और खिलाडियों के प्रति कुछ करने के लिए तत्पर रहते है। मौके पर खिलाडियों के अलावा गांव के सरपंच एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in