कम्पोजिट अस्पताल सीआरपीएफ बनतलाब जम्मू को वेस्ट अस्पताल ट्राफी से किया गया सम्मानित

composite-hospital-crpf-banatlab-jammu-conferred-with-west-hospital-trophy
composite-hospital-crpf-banatlab-jammu-conferred-with-west-hospital-trophy

जम्मू, 01 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 100 बैड कम्पोजिट अस्पताल जम्मू को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 100 बैडों के अस्पताल में 2020-21 के लिए वेस्ट कम्पोजिट अस्पताल के रूप में सम्मानित किया गया है। कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी के दौरान कम्पोजिट अस्पताल जम्मू द्वारा कोविड के पाजिटव केसों की नियमित समय पर देख रेख करना तथा कोविड टेस्टिंग एवं रेपिड एनटिजेट टेस्टिंग तथा 3000 केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सी.आर.पी.एफ, सी.आई.एस.एफ, वी.एस.एफ ईत्यादि) के कार्मिकों तथा सिविलियन को कोविड टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराई गई। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान कुलदीप सिंह, भ.पु.से. महानिदेशक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा डा. वी.के. सिंह, महानिरीक्षक मेडिकल, संयुक्त अस्पताल जम्मू को वेस्ट कपोजिट अस्पताल की ट्राफी से सम्मानित किया गया है। कम्पोजिट अस्पताल में पूरे वर्ष के दौरान 1600 कोविड पोजिटिव केस का निशतारण किया गया। इस अवसर पर कम्पोजिट अस्पताल जम्मू में पदस्थ स्पेशलिस्ट डॉ. जैसा कि मेडिसन, सर्जन, आर्थोपेडिक, गाईनालोजिस्ट और अनुभवी चिकित्सकों डॉ. पीथुरिया सीएमओ (एसजी) डॉ. संजय कुमार सीएमओ (ओजी) कम्पोजिट अस्पताल में जो सभी सराहनीय के पात्र हैं। डॉ. वी.के. सिंह महानिरीक्षक मेडिकल, संयुक्त अस्पताल जम्मू केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा गुरूवार को बताया गया कि मेडिकल के सभी स्टॉफ सदस्यों द्वारा सराहनीय काम किया जा रहा है जिसके चलते केन्द्रीय रिजर्ब बल बेस्ट कंपोजिट अस्पताल की ट्राफी से सम्मानित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in