जम्मू संभाग के संभागीय आयुक्त और आई.जी.पी जम्मू ने प्रवेशद्वार लखनपुर का दौरा किया
जम्मू संभाग के संभागीय आयुक्त और आई.जी.पी जम्मू ने प्रवेशद्वार लखनपुर का दौरा किया

जम्मू संभाग के संभागीय आयुक्त और आई.जी.पी जम्मू ने प्रवेशद्वार लखनपुर का दौरा किया

कठुआ, 6 जुलाई (हि.स.)। जम्मू संभाग के संभागीय आयुक्त संजीव वर्मा और आई.जी.पी जम्मू जोनल मुकेश कुमार ने केंद्र शासित प्रदेश के प्रदेशद्वार लखनपुर में शाम को दौरा कर हालात का जायजा लिया। अपने दौरे के दौरान संभागीय आयुक्त ने लखनपुर में स्थापित कोरोना वायरस से संबंधित हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। इसी के साथ आई.जी.पी जम्मू जोनल मुकेश कुमार ने सुरक्षा के इंतजामों का भी जायजा लिया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त ओपी भगत और एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा मौजूद रहे। आई.जी.पी जम्मू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संबंधित हालात काफी हद तक सुधर गए हैं, इसलिए अब किसी भी प्रकार का रिस्क लेना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्य से आने वाले लोगों को लखनपुर में किस प्रकार प्रवेश दिया जा रहा है इसी प्रक्रिया संबधित जायजा लिया गया है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in