combine-machines-unconditionally-allowed-to-enter-jammu-and-kashmir-from-lakhanpur-kisan-council
combine-machines-unconditionally-allowed-to-enter-jammu-and-kashmir-from-lakhanpur-kisan-council

कंबाइन मशीनों को बिना शर्त लखनपुर से जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने की मिले अनुमति: किसान काउंसिल

जम्मू, 20 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर किसान काउंसिल के राज्य अध्यक्ष महंत राजेश बिट्टू ने मंगलवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मांग की कि गेहूं की कटाई करने हेतु पड़ोसी राज्य पंजाब से जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने वाली कंबाइन मशीनों को बिना शर्त अनुमति मिलनी चाहिए ताकि जम्मू कश्मीर के किसान समय पर अपनी फसल की कटाई करवा सकें। उन्होंने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लखनपुर प्रवेश द्वार पर कंबाइन मशीनों को आने की अनुमति नहीं मिल रही है जिस कारण किसानों को गेहूं की कटाई करवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दूसरा मौसम भी लगातार खराब हो रहा है। ऐसे में सरकार को किसानों के हित को देखते हुए जल्द से जल्द इस पर फैसला लेने की जरूरत है ताकि किसानों को संकट के इस दौर में नुकसान ना झेलना ना पड़े। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी कोरोना वैश्विक महामारी के चलते कंबाइन मशीनें समय पर नहीं पहुंची थीं जिस कारण किसान समय पर अपनी फसल की कटाई नहीं करवा सके थे। ऐसे में अब सरकार को जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाने की जरूरत है और प्राथमिकता के तौर पर इन मशीनों को राज्य में प्रवेश करने की अनुमति मिलनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने फायर ब्रिगेड विभाग से अपील करते हुए कहा कि आग लगने के कारण किसानों की फसल को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए भी कदम उठाए जाने चाहिए तथा जब तक किसान गेहूं की कटाई का कार्य पूरा नहीं कर देते तब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्थाई तौर पर फायर ब्रिगेड स्थापित किए जाने चाहिए। इस मौके पर उनके साथ सरपंच सुजीत चौधरी तथा गुरदीप सिंह सैनी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलनवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in