cloudy-sky-light-rain-cold-again-likely-to-rise
cloudy-sky-light-rain-cold-again-likely-to-rise

आसमान पर छाए बादल, हल्की बारिश होने से फिर से ठंड बढ़ने के आसार

कठुआ, 3 फरवरी (हि.स.)। पिछले एक सप्ताह से लगातार तेज धूप निकलने से जिला कठुआ में सर्दी का मौसम जाता दिख रहा था और गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया था। लेकिन बुधवार को सुबह से ही सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और हल्की-हल्की बारिश की बूंदे शुरू हो गई। बाद दोपहर सूर्यदेव भी आंख मचैली खेलते नजर आऐ। वहीं शाम को मौसम ने एक दम रूख बदल लिया जिससे बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते एक वार फिर से ठंड बढ़ गई। कठुआ शहर सहित आस-पास के इलाकों में शाम को बारिश हुई, जिसके चलते मौसम में फिर से ठंडक बढ़ गई है। हालंाकि पिछले एक सप्ताह से कठुआ में लगातार धूप निकली थी और मौसम काफी गुलजार था, लेकिन बुधवार को शाम होते-होते आसमान पर बादल छा गए और फिर देखते ही देखते तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। कठुआ में बारिश के होने से ठंड के फिर से बढ़ जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि बारिश से मौसम में काफी नमी आ गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में तेज हवाओं के साथ और बारिश होने के आसार हैं। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in