City dwellers due to daily traffic jam
City dwellers due to daily traffic jam

राजमार्ग पर हर दिन लगने वाले जाम से शहरवासी परेशान

उधमपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। पीपुल डैमोके्रेटिक ट्रेड यूनियन(पी.डी.टी.यू) ऊधमपुर के जिला प्रधान विपिन दूबे ने शनिवार को पूरा दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि जब से चिनैनी-ऊधमपुर के बीच फोरलेन का कार्य आरंभ हुआ है तब से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है जोकि अब पिछले कुछ समय से काफी बढ़ गई है। उनका कहना था कि जाम की प्रमुख वजह फोरलेन का धीमी गति से चल रहा कार्य है। पिछले कुछ दिनों से गैमेन कंपनी द्वारा मोड़ से समरोली तक के कार्य को किया जा रहा है, जिस कारण हर दिन पहाड़ी से काफी मलवा सडक पर आ रहा है, जिससे राजमार्ग कई-कई घंटे यहां तक कि कई बार तो पूरा दिन बंद रहता है, जिससे गाडियों की लंबी कतारें लग जाती हैं। इस जाम की वजह से एंबुलैंस तक को दोचार होना पड़ता है। उन्होंने रोष भरे शब्दों में कहा कि हमारे पास एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध है, जिसको अगर ठीक कर दिया जाए तो यह जो जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है उससे काफी हद तक निजात मिल जाएगी लेकिन चाहे कोई भी सरकार हो या फिर जिला प्रशासन। उन्होंने इस वैकल्पिक मार्ग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों खासकर वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने उपराज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि वह इस समस्या का कड़ा संज्ञान लें तथा जल्द से जल्द राजमार्ग के साथ-साथ विनी संगम फोरवे मार्ग को भी ठीक करवाने के लिए जरूरी कदम उठाएं ताकि राजमार्ग के बंद होने पर इसका उपयोग हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस समस्या का समाधान अति शीघ्र नहीं किया गया तथा वैकल्पिक मार्ग को ठीक करने के कदम नहीं उठाए गए तो मजबूर होकर उनकी यूनियन को कोई कड़ा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा तथा इसकी पूरी जिम्मेवारी उपराज्यपाल प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in