city-council-kathua-sweepers-to-strike-from-march-1-over-pending-demands
city-council-kathua-sweepers-to-strike-from-march-1-over-pending-demands

लंबित मांगों को लेकर 1 मार्च से नगर परिषद कठुआ के सफाई कर्मचारी करेंगे हड़ताल

कठुआ, 28 फरवरी (हि.स.)। सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस पत्रकारवार्ता के दौरान यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि पिछले काफी समय से हमारी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा, जिसके चलते उन्हें मजबूरन हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के बाद भी हमारे मसले हल नहीं हुए, जिस वजह से 1 मार्च से नगर परिषद में हमारा अनिश्चित काल तक धरना प्रदर्शन रहेगा। रविवार को पत्रकारवार्ता के दौरान सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान सोमराज ने बताया कि पिछले साल पहलें भी हमारे यूनियन के सदस्यों ने अर्बन लोकल बाडी अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले गए थे। जिसके बाद सरकार द्वारा आश्वासन मिलने के बाद सारे कर्मचारी काम पर वापिस लौटे, उन्होंने कहा कि 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारी मांगों पर कोई भी गौर नहीं किया गया। जिस वजह से मजबूरन सफाई कर्मचारियों के सदस्य सोमवार से नगर परिषद कार्यालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरा नहीं करती तब तक हमारी हड़ताल अनिश्चित काल तक जारी रहेगी और इस बार किसी भी आश्वासन से बात नहीं बनेगी और मांगे पूरी होने के बाद ही हमारी हड़ताल खत्म होगी। उन्होंने सफाई कर्मचारी यूनियन के बाकी सदस्यों से भी अपील की है कि सभी कर्मचारी एकजुट होकर इस हड़ताल में शामिल हो ताकि हमारे मसले हल हो सके। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in