childline-udhampur-organized-painting-competition-in-amardeep-high-school-jakhaini-under-psychosocial-sport
childline-udhampur-organized-painting-competition-in-amardeep-high-school-jakhaini-under-psychosocial-sport

चाइल्ड़लाइन उधमपुर ने अमरदीप हाई स्कूल जखैनी में साइकोसोशल स्पोर्ट के तहत करवाई चित्रकला प्रतियोगिता

उधमपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। चाइल्डलाइन उधमपुर की तरफ से शुक्रवार को अमरदीप हाई स्कूल जखैनी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चाइल्ड़लाइन सदस्यों की तरफ से बच्चों को साइकोसोशल सपोर्ट के तहत चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। इस उपलक्ष्य पर चाइल्ड लाइन की तरफ से बच्चों में कोरोना योद्धा के प्रति संदेश देने को भी कहा गया। इस चित्रकला का उद्देश्य बच्चों में कोरोना कॉल में मानसिक रूप से आ रही परेशानियों को दूर करना था। इस उपलक्ष्य पर लगभग 30 बच्चों ने हिस्सा लिया व अपनी कला का हुनर दिखाया। अंत में बच्चों में उधमपुर चाइल्ड़लाइन की तरफ से खाने-पीने की सामग्री भी वितरित की गई। इस उपलक्ष्य पर चाइल्ड़लाइन की तरफ से चाइल्ड लाइन के सदस्य राकेश कुमार तथा सुमित पराशर मुख्य रूप से मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in