chief-patron-invited-panthers-president-for-seminar-on-6-february
chief-patron-invited-panthers-president-for-seminar-on-6-february

6 फरवरी को सेमिनार के लिए पैंथर्स अध्यक्ष को मुख्य संरक्षक ने किया आमंत्रित

जम्मू, 25 जनवरी (हि.स.)। नेशनल पैंथर्स पार्टी की जिला व ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक आगामी 6 फरवरी को जम्मू में होगी। पैंथर्स मुख्य संरक्षक प्रो. भीम सिंह ने सोमवार को प्रस्ताव दिया कि राज्य अध्यक्ष बलवंत सिंह मनकोटिया इस बैठक के संयोजक होंगे। पैंथर्स पार्टी ने प्रस्ताव दिया है कि जम्मू-कश्मीर में पैंथर्स पार्टी का एक राष्ट्रीय सम्मेलन 14-15 फरवरी को राष्ट्रीय कार्ययोजना व पैंथर्स पार्टी के फिर से चुनाव के सम्बंध में होगा। पैंथर्स राज्य अध्यक्ष के लिए चुनाव का आयोजन करेगी, जिसका दोबारा चुनाव पैंथर्स पार्टी के स्थापना दिवस 23 मार्च, 2021 से पहले पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। प्रो. भीम सिंह ने कहा कि नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में होगा, जो पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति द्वारा बाद में किया जाएगा। प्रो. भीम सिंह ने कहा कि चेयरमैन और अध्यक्ष के दो कार्यकाल पूरे हो चुके हैं और अध्यक्ष को जम्मू, कश्मीर व लद्दाख के एक सम्मेलन में सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा फिर से चुना जाएगा। पैंथर्स पार्टी केवल जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है। प्रो. भीम सिंह ने सभी सहयोगियों, राजनीतिक मित्रों और यहां तक कि आलोचकों को भी यह संदेश दिया कि पैंथर्स पार्टी आज जिस मिशन को चला रही है, वह बिना किसी देरी के जम्मू-कश्मीर राज्य की बहाली है और विधानसभा के कश्मीर व जम्मू में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद चुनाव कराना है। उन्होंने पैंथर्स पार्टी के इस मिशन के साथ इस पर सभी से राय, आलोचना, समझौता व असहमति भी मांगी है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in