4जी इंटरनेट सेवा प्रदेश में जल्द हो बहाल: चौधरी मोहन सिंह
4जी इंटरनेट सेवा प्रदेश में जल्द हो बहाल: चौधरी मोहन सिंह

4जी इंटरनेट सेवा प्रदेश में जल्द हो बहाल: चौधरी मोहन सिंह

आर.एस. पुरा, 18 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी मोहन सिंह ने शनिवार को सरकार से मांग की कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में जल्द से जल्द 4जी इंटरनेट सेवा बहाल होनी चाहिए। आर.एस. पुरा में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता चौधरी मोहन सिंह ने कहा कि 4जी इंटरनेट सेवा ना होने के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सभी शिक्षा संस्थान बंद पड़े हुए हैं। ऐसे में विद्यार्थी घरों में रहकर ही अपनी ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं परंतु प्रदेश में हाई स्पीड वाले इंटरनेट सेवा पर रोक लगने के कारण इन विद्यार्थियों की शिक्षा काफी हद तक बाधित हो रही है जिसकी सरकार को कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में जल्द से जल्द यह सेवा बहाल होनी चाहिए। इसके अलावा व्यापार चलाने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दूरसंचार कंपनियों द्वारा पैसा तो पूरे 1 माह का वसूला जाता है जबकि यह सुविधा मात्र 28 दिन ही दी जाती है जो कि देश की जनता को लूटने का कार्य हो रहा है जिसकी तरफ सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in