chance-of-rain-in-jammu-and-kashmir-on-april-15-and-16
chance-of-rain-in-jammu-and-kashmir-on-april-15-and-16

जम्मू-कश्मीर में 15 व 16 अप्रैल को बारिश की संभावना

जम्मू, 10 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में मौसम शुष्क बना हुआ है। जम्मू व कश्मीर में रोजाना तेज धूप निकल रही है। जम्मू संभाग में तो तेज धूप से लोगों के पसीने छूटने लगे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में 15 और 16 अप्रैल को व्यापक रूप से बारिश होने का अनुमान लगाया है। विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के लिए मुख्य रूप से शुष्क मौसम होने की उम्मीद है, देर रात को उच्च या एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश की संभावना है। । बाद के दिनों के लिए प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या कुछ हिस्सों में गरज या बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। इसी बीच 15 और 16 अप्रैल को व्यापक रूप से बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसी बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी बीच कश्मीर का प्रवेश द्वार काजीगुंड में 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहलगाम, दक्षिण कश्मीर में प्रसिद्ध रिसॉर्ट में 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोकरनाग में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुपवाड़ा में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in