chance-of-rain-and-snow-in-jammu-and-kashmir-till-7-april
chance-of-rain-and-snow-in-jammu-and-kashmir-till-7-april

7 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर में बारिश व बर्फबारी की संभावना

जम्मू, 06 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह हल्की बारिश हुई है। हालाकि जम्मू शहर में आज सुबह से आसमान पर बादलों का जमावड़ा बना हुआ है और बीच-बीच में सूर्य देवता भी अपने दर्शन दे रहे हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की ऊंची पहुंच वाले इलाकों में मंगलवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार दोपहर बाद तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 7 अप्रैल की दोपहर तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश व हिमपात (उच्चतर पहुंच पर) के साथ मौसम में अनिश्चित बने रहने की संभावना है। इस अवधि के दौरान ज़ोजिला, बनिहाल-रामबन और लेह-मनाली राजमार्गों के प्रमुख मार्गों पर भारी बर्फबारी संभव है। दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में 8 अप्रैल से महत्वपूर्ण सुधार की संभावना है। इसी बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान के रूप में 8.8, पहलगाम में 5.9 और गुलमर्ग में 0.8 डिग्री सेल्सियस रहा। लद्दाख के लेह शहर में न्यूनतम तापमान के रूप में शून्य से नीचे 1.6, कारगिल शून्य से नीचे 2.2 और द्रास शून्य से नीचे 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान के रूप में 20.6, कटरा में 18.2, बटोत 10.5, बनिहाल में 9.6 और भद्रवाह में 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in