central-government-unable-to-provide-security-to-people-in-kashmir-valley-neelam-sambyal
central-government-unable-to-provide-security-to-people-in-kashmir-valley-neelam-sambyal

कश्मीर घाटी में लोगों को सुरक्षा देने में असमर्थ है केंद्र सरकार: नीलम संब्याल

साम्बा, 01 मार्च (हि.स.)। शिव सेना बाला साहेब ठाकरे की जिला साम्बा के अध्यक्ष नीलम सिह संब्याल ने कश्मीर घाटी में गत दिवस आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले की सोमवार को निंदा की। उन्होंने कहा कि गत दिनों आंतकियों ने एक ढ़ाबे पर हमला किया था जिसमें आकाश मेहरा गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गया था और उसकी 9 दिनों के उपरांत मौत हो गई। इसको लेकर शिव सेना ने केंद्र सरकार से मांग की है कि केंद्र सरकार घाटी में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को पुख्ता करे। उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार घाटी से पलायन कर आये लोगों को फिर से वहां पर बसाने पर विचार कर रही है लेकिन आए दिन आंतकियों द्वारा घाटी में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की निर्मम हत्या की जा रही है। शिवसेना ने राज्य सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े किए। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in