
कठुआ, 24 मार्च (हि.स.)। जिला में वाहनों से पशुओं को लाने और ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद भी पशु तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस आए दिन पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम बना रही है, लेकिन उसके बावजूद भी यह धंधा जारी है। जिला पुलिस ने बुधवार को पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर कठुआ क्षेत्र में 4 पशुओं को तस्करों से मुक्तकराया। एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल के निर्देश अनुसार डीएसएपी डीआर के.डी भगत की देखरेख में एसएचओ लखनपुर अरविंद संब्याल के नेतृत्व मे लखनपुर पुलिस ने लखनपुर रेलवे पुल के समीप नाका लगाकर पैदल पशु तस्करी कर रहे दो लोगों को पकड़ा, जोकि पड़ोसी राज्य पंजाब की तरफ से वाॅया रावी खड प्रदेश में प्रवेश कर रहे थे। इस कार्यवाई में लखनपुर पुलिस ने 4 पशुओं को मुक्तकराया और तस्करी में शामिल तस्करों को हिरासत में ले लिया है। तस्करों की पहचान बलदेव राज पुत्र टुंडा राम निवासी रख चैवाला जिला सांबा और दूसरा कुरबान हुसैन पुत्र महोम्मद हुसैन निवासी टांगरी बधूर जिला राजोरी के रूप में हुई है। वहीं इस संधंर्ब में लखनपुर पुलिस ने तस्करों को हिरासत में लेकर एफआईआर नंबर 45/2021 धारा 188 आईपीसी के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान