bsp-will-continue-to-raise-the-voice-of-people-of-jammu-and-kashmir-raja-ram
bsp-will-continue-to-raise-the-voice-of-people-of-jammu-and-kashmir-raja-ram

बसपा जम्मू कश्मीर के लोगों की आवाज उठाती रहेगी: राजा राम

आर.एस. पुरा, 23 फरवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से मंगलवार को आर. एस. पुरा विधानसभा क्षेत्र के गांव सेलहड में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा हाल ही में संपन्न हुए जिला विकास परिषद चुनावों में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने वाले मतदाताओं का आभार जताया गया। बसपा के वरिष्ठ नेता तिलक राज भक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान बसपा के राज्यसभा सांसद राजा राम मुख्य तौर पर मौजूद थे। इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोमनाथ मनजोतरा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल रहे। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए बसपा के राज्यसभा सांसद राजा राम ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद ऐसी उम्मीद जगी थी कि जम्मू-कश्मीर में अब तेजी के साथ विकास होगा लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर की बेहतरी के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जबकि उसके विपरीत जम्मू कश्मीर के लोगों को टोल टैक्स, प्रापर्टी टैक्स जैसी सौगातें जम्मू कश्मीर के लोगों को दी। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी देश की अकेली ऐसी पार्टी है जो समाज के पिछड़े तथा जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए कार्य करती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी को अपना सहयोग दें ताकि उनकी आवाज सरकार तक पहुंच सके। इस अवसर पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सोमनाथ मनजोतरा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए जिला विकास परिषद चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन काफी संतोषजनक रहा है और कुछ जगहों पर पार्टी को जीत भी मिली है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी जम्मू कश्मीर की कई विधानसभा सीटों से जीत हासिल करेंगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह अभी से इन चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं। बैठक के दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष तुलसीदास लंगेह, चरणजीत बिट्टा, सरपंच प्रताप सिंह सोमादेवी सहित आदि लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in