bjp-targeted-sadha-farooq-said-divide-sheikh-abdullah-and-continue-to-rule-politics
bjp-targeted-sadha-farooq-said-divide-sheikh-abdullah-and-continue-to-rule-politics

भाजपा ने साधा फारुक पर निशाना, कहा शेख अब्दुल्लाह की फूट डालो और राज करो की राजनीति को आगे बढ़ा रहे

जम्मू, 09 मार्च ( हि स ) । प्रदेश भाजपा ने मंगलवार को नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह शेख अब्दुल्लाह की फूट डालो और राज करो की राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं। पूर्व एमएलसी तथा प्रदेश भाजपा महासचिव विबोध गुप्ता ने मंगलवार को त्रिकूटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में एक बैठक के दौरान कहा कि फारुख अब्दुल्ला सत्ता पाने के लिए शेख अब्दुल्लाह की नीति फूट डालो और राज करो को आगे बढ़ा रहे हैं। गौरतलब है कि फारुख अब्दुल्ला ने हाल ही में अपने बयान में कहा था कि जम्मू की पहचान खतरे में है तथा धारा 370 व 35ए हटने के बाद जम्मू के लोगों को कश्मीर से ज्यादा सहना पड़ेगा। इसका जवाब देते हुए गुप्ता ने कहा कि फारुख अब्दुल्ला जम्मू तथा कश्मीर के लोगों में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं परंतु उनकी पार्टी अब्दुल्ला तथा उनके साथियों को इस कुटिलता में कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर में राजनीतिक जमीन खो चुकी नेशनल कॉन्फ्रेंस अब जम्मू के लोगों को अपने झूठ तथा कुप्रचार से भ्रमित कर रही है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटने के बाद प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है। बहुत सी विकास परियोजनाएं जैसे मेडिकल कालेज, तकनीकी कॉलेज तथा एम्स खुले हैं, 6 तथा 4 लेन रोड बने हैं, रिंग रोड का निर्माण हुआ है, देविका नदी का सौंदर्य करण हुआ है, बहुत सी प्रमुख सुरंगों को बनाया गया है और इसके साथ ही कई और परियोजनाएं शुरू हुई है। फारूक अब्दुल्ला तथा उनके सहयोगी पार्टियों के कार्यकाल में ऐसे विकास कार्यों को कभी तवज्जो नहीं दी गई जबकि रोशनी जैसे घोटाले करके उन्होंने केवल अपनी जेबें भरने का काम किया है। गुप्ता ने आगे कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35ए को बहाल करने के लिए चीन से मदद मांगी थी और आज वह ऐसी बातें कर रहे हैं कि कश्मीर में लोग आने से डरते हैं। फारुख अब्दुल्ला ने सत्ता में रहते लंबे समय तक जम्मू कश्मीर में कुप्रशासन किया उन्हें इसके लिए जवाब देना होगा। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी डॉ अली तथा भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप मोहतरा मुख्य तौर पर मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in