bjp-president-holds-virtual-meeting-with-sc-st-front-discusses-public-assistance-programs
bjp-president-holds-virtual-meeting-with-sc-st-front-discusses-public-assistance-programs

भाजपा अध्यक्ष ने एससी ,एसटी मोर्चा के साथ की वर्चुअल बैठक, जन सहायता कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

कठुआ 23 मई (हि.स.)। जनसेवा की भावना से कार्य जारी रखते हुए भारतीय जनता पार्टी लगातार सेवा ही संगठन के माध्यम से लोगों की सेवा में लगी हुई है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी जिला कठुआ के अध्यक्ष गोपाल महाजन ने भाजपा एससी व एसटी मोर्चा के साथ वर्चुअल बैठक कर कोविड महामारी में चल रहे कार्यों पर चर्चा की। भाजपा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित इस मासिक बैठक में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भोपिंद्र राज उर्फ पी बॉस व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही एसटी मोर्चा के अध्यक्ष रफीक अहमद सोनी व अन्य भी उपस्थित रहे। मासिक बैठक में भाजपा अध्यक्ष गोपाल महाजन ने मोर्चा के पदधिकरियो के साथ बातचीत करते हुए जनसेवा के कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा और एसटी मोर्चा अपने वर्ग के लोगों की बेहतरी के लिए लोगों के बीच जाएं और उनकी समस्याओं को दूर करें। वहीं उन्होंने कोरोना काल में वैक्सीनेशन पर बल देते हुए सभी अधिकारियों को लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करने की अपील की। इस मौके पर मोर्चा अध्यक्षों ने अपनी टीम की तरफ से हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in