bjp-occupies-ramban-municipal-council-sunita-kumari-vikram-singh-appointed-president-and-vice-president
bjp-occupies-ramban-municipal-council-sunita-kumari-vikram-singh-appointed-president-and-vice-president

रामबन नगर परिषद पर भाजपा का कब्जा, सुनीता कुमारी, विक्रम सिंह बने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष

रामबन, 19 अप्रैल (हि.स.)। जिला रामबन में नगरपालिका परिषद रामबन के उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनीता कुमारी को अध्यक्ष एवं विक्रम सिंह को उप-अध्यक्ष बनाया गया। सोमवार को जहां चुनाव प्रक्रिया एसीडी रामबन ज़मीर रिषू की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके पूरी हुई। वहीं सोमवार को टाउन हॉल बिल्डिंग रामबन में 2 बजे नगरपालिका परिषद रामबन के उपाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग शुरू हुई जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल रैना और भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह के बीच मुकाबला था। गोपाल रैना को 2 वोट मिले और विक्रम सिंह ने 5 वोट लेकर विजय हासिल कर उप-अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया और निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार द्वारा नमांकन पत्र वापिस लेने के बाद सुनीता कुमारी नगरपालिका परिषद रामबन के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुनी गई। इस बीच निर्वाचित अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने पार्षदों का धन्यवाद करते हुए कहा कि रामबन नगरपालिका विकास के लिए हम सब मिलकर फैसले लिया करेंगे जिससे रामबन नगरपालिका के विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके और उन्होंने भाजपा हाईकमान एवं जिला इकाई रामबन का भी आभार व्यक्त किया। वहीं उप-अध्यक्ष विक्रम सिंह ने भी सभी पार्षदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई जिससे हम सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे और रामबन नगरपालिक के विकास के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका परिषद रामबन अमित भारती, पूर्व उप-अध्यक्ष खालिद वानी, पार्षद नीशा रानी, पार्षद गोपाल रैना, पार्षद राज कुमार शर्मा ने निर्वाचित अध्यक्ष सुनीता कुमारी एवं उपाध्यक्ष विक्रम सिंह को शुभकामनाएं दी। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in