bjp-meeting-in-kargil-after-leh-says-ladakh-will-be-model-ut
bjp-meeting-in-kargil-after-leh-says-ladakh-will-be-model-ut

लेह के बाद भाजपा ने करगिल में की बैठक, कहा लद्दाख बनेगा मॉडल यूटी

जम्मू, 03 मार्च ( हि स ) । प्रदेश भाजपा ने बुधवार को लद्दाख के करगिल ज़िला में आयोजित एक बैठक के दौरान कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के विकासात्मक दृष्टिकोण के साथ लद्दाख जल्द ही मॉडल यूटी बनेगी परंतु इसके लिए हम सभी को सहयोग करना होगा। बताते चले कि मंगलवार को भाजपा ने लेह में बैठक की थी तथा आज बुधवार को भाजपा ने करगिल ज़िला में बैठक कर दोबारा लद्दाख के यूटी माडल बनने की बात दोहराई है। जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के भाजपा महासचिव अशोक कौल ने करगील में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कौल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को एक मॉडल यूटी के रूप में बदलने के लिए समर्पित प्रयास कर रहे हैं परन्तु हमें भी जहां तक संभव हो सरकारी नीतियों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करके प्रशासन के प्रयासों में वृद्धि करनी चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्र की अप्रयुक्त क्षमता का पता लगाने को भी कहा है। अशोक कौल ने बैठक के दौरान लद्दाख में पार्टी की संगठनात्मक कार्यक्रमों पर भी जोर दिया। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को कैडर की क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने के लिए कहा तथा जिला में विभिन्न मंडल, मोर्चा व प्रकोष्ठों के लिए टीम बनाने पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी ने संगठनात्मक कार्यों को बढ़ाने के लिए संगठनात्मक जिलों की संख्या में वृद्धि की है और काम को गति देने के लिए सभी टीमों को जल्दी से बनाने की आवश्यकता है। अशोक अशोक कौल ने पदाधिकारियों को आगामी पार्टी कार्यक्रमों की तैयारी करने के लिए भी कहा है जिसमें 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस, 14 अप्रैल को समरसता दिवस और अन्य कार्यक्रम शामिल है। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य हाजी इनायत अली, लद्दाख भाजपा उपाध्यक्ष मोहम्मद अली मजाज़, मीडिया सचिव मोहम्मद हसन पाशा, जिला अध्यक्ष करगिल हाजी अब्दुल हुसैन, जिला महासचिव एवं एलएचडीसी कारगिल के कार्यकारी पार्षद मोहम्मद अली चंदन तथा अन्य उनके साथ मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in