bjp-kisan-morcha-met-and-discussed-farmer-issues
bjp-kisan-morcha-met-and-discussed-farmer-issues

भाजपा किसान मोर्चा ने बैठक कर किसान मुद्दों पर की चर्चा

जम्मू, 26 फ़रवरी ( हि स ) । जम्मू कश्मीर भाजपा किसान मोर्चा ने शुक्रवार को त्रिकूटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में एक बैठक बुलाकर किसानों के संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। कार्यकारी समिति की इस बैठक में जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना, पार्टी महासचिव अशोक कौल, सभी मोर्चों के प्रभारी मनीष शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष ओमी खजुरिया, प्रभारी नंदकिशोर तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस अवसर पर रविंद्र रैणा ने किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किए कामों की सराहना की। उन्होंने किसान मोर्चा को ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी कहा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं मसलन किसान समाज निधि, केसीसी कार्ड, पशु चिकित्सा योजना और कृषि योजनाएं किसान आबादी तक पहुंचे। उन्होंने आगे कहा कि सभी किसान मोदी के समर्थन में खड़े हैं और असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही किसी भी अफवाह को कुछ ही समय में साफ कर दिया जाएगा। वही पार्टी महासचिव अशोक कौल ने कहा कि किसानों के मुद्दे आज तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा संबोधित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकारों ने जानबूझकर किसानों के कल्याण के लिए काम नहीं किया और आज जब किसानों के लिए कुछ अच्छा होने जा रहा है तो वह किसान विधेयक पर फर्जी प्रचार ही कर रही है। वही किसान मोर्चा अध्यक्ष ओमी खजूरिया ने यह साफ किया है कि मोर्चा विभिन्न स्तरों पर किसान सम्मेलन का आयोजन करेगा और पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को आश्वासन दिया कि मोर्चा इच्छित आबादी तक पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in