bjp-kathua-unit-paid-tribute-to-dr-ambedkar-on-his-130th-birth-anniversary
bjp-kathua-unit-paid-tribute-to-dr-ambedkar-on-his-130th-birth-anniversary

बीजेपी कठुआ इकाई ने डॉ. अंबेडकर की 130वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

कठुआ, 14 अप्रैल (हि.स.)। बुधवार 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में उन्हेें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी में बीजेपी कठुआ इकाई द्वारा भारत के संविधान रचेता डॉ. अंबेडकर की जयंती पर कठुआ भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया सहित अन्य भाजपा नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम आते ही भारतीय संविधान का जिक्र अपने आप आ जाता है। सारी दुनिया आमतौर पर उन्हें या तो भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका के नाते याद करती है या फिर भेदभाव वाली जाति व्यवस्था की प्रखर आलोचना करने और सामाजिक गैरबराबरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले योद्धा के तौर पर। इन दोनों ही रूपों में डॉ. अंबेडकर की बेमिसाल भूमिका रही है। जसरोटिया ने कहा कि अर्थशास्त्री के तौर पर डॉ. अंबेडकर ने दुनिया के पैमाने पर बेहद अहम योगदान दिया है। इस दौरान बाबा साहेब को फूलों से श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए रास्ते पर चलने की प्रतिज्ञा ली गई। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in