
कठुआ, 24 मार्च (हि.स.)। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अन्तर्गत हिमायत केन्द्र कठुआ में नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को डा. गुरू शर्मा द्वारा संबोधित कर उनके भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया। डा. गुरू शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली समझें कि नर्सिंग से जुड़े होने के कारण उन्हें समाज की सेवा करने का भरपूर अवसर प्रदान होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े हुए हर कर्मचारी , हर विद्यार्थी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से जनमानस की सेवा करनी चाहिए क्योंकि बीमार व निराश रोगी को स्वस्थ व प्रसन्नता का उपहार हम अपनी सेवा से ही दे सकते हैं। डा. गुरू ने कहा कि हिमायत केन्द्र के माध्यम से सरकार दूर दराज के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है तथा हम सभी को सरकार के इन कार्यक्रमों के प्रति सभी को जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर विशेष तौर पर बच्चों में अनुशासन व सात्विक दिनचर्या अपनाने के प्रति बल दिया व उन्हें कहा कि हमेशा सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करें तभी सफलता व आत्म संतुष्टि संभव है। इस अवसर पर डा. गुरू ने नर्सिंग से जुड़े हुए कर्तव्यों, कार्य करने के तरीके ,रोगियों के प्रति शालीन व सौम्य व्यवहार अपनाने व निरूस्वार्थ भाव से सेवा भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। डा. गुरू ने हिमायत केन्द्र के राज्य प्रधान हितेश गुप्ता, कठुआ केन्द्र के प्रधान संचालक साहिल शर्मा व वहां पर उपस्थित मुकुल गुप्ता व प्रशासन का यह अवसर प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया व उन्होंने विद्यार्थियों को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान