barwala-athletes-club-members-spray-sanitizer-in-street-locales-of-barwal-village
barwala-athletes-club-members-spray-sanitizer-in-street-locales-of-barwal-village

बरवाला एथलीट क्लब के सदस्यों ने बरवाल गांव के गली मोहल्लों में सेनीटाइजर स्प्रे किया

कठुआ 23 मई (हि.स.)। बरवाला एथलीट क्लब कठुआ द्वारा कोरोना महामारी के बीच आम जनमानस की सेवा भाव से कार्य करते हुए गांव बरवाल के गली मोहल्लों में सेनीटाइजर स्प्रे किया गया। रविवार को बरवाल एथलीट क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह पठानिया की अध्यक्षता में एथलीट क्लब के सदस्यों ने बरवाल गांव के विभिन्न मोहल्लों में जाकर सैनिटाइज सप्रे किया। गौरतलब हो कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते शहरों के साथ-साथ अब गांव भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। जहां सरकार, जिला प्रशासन, समाजसेवी संस्थाएं इस महामारी के दौर में आम जनमानस की मदद के लिए अपना दायित्व निभा रहे हैं। इसी कड़ी को जारी रखते हुए बरवाल एथलीट क्लब के सदस्यों ने भी बरवाल गांव को महामारी से बचाने के लिए अपना दायित्व निभाते हुए बरवाल गांव के विभिन्न मोहल्लों में जाकर सेनीटाइजर स्प्रे किया, ताकि महामारी से बचाया जाए। रंजीत सिंह पठानिया ने कहा कि बरवाल एथलेटिक क्लब युवाओं को तंदुरुस्त रखने के लिए मुहिम चलाती है, इसी के साथ साथ जब हमारा देश महामारी की चपेट में है खासकर ग्रामीण क्षेत्र भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसके चलते एथलीट क्लब के सदस्यों ने निर्णय लिया कि सेवा भाव से अपने गांव को इस महामारी से बचाया जाए, इसलिए क्लब के सभी सदस्यों ने बरवाल गांव में जाकर सेनीटाइजर स्प्रे किया और गांव वासियों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया। उन्होंने गांव वासियों से अपील की है कि इस महामारी को हराने के लिए जिला प्रशासन और सरकारें तो काम कर ही रही है लेकिन आम नागरिक का भी दायित्व बनता है अपने आसपास का माहौल स्वच्छ बनाए रखे, बेवजह घरों से बाहर ना निकले, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाए और जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन किया जाए तभी इस मीामारी को हरा पाएंगे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in