आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित, कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित, कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित, कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

जम्मू, 10 जुलाई (हि.स.)। कोटली कॉलोनी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को वार्ड नंबर 48 में गुरु रवि दास सभा सामुदायिक हॉल में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन निदेशक आईएसएम डॉ. मोहन सिंह और एडीएमओ कार्यालय जम्मू के समन्वय के साथ किया गया। इस दौरान कोरोना योद्धाओं के रूप में अपनी सेवाएं देने वालों को भी सम्मानित किया गया। शिविर का उद्घाटन एसडीपीओ जम्मू पूर्व बिक्रम कुमार ने किया। इस मौके पर एसएचओ बाग-ए-बाहू कीर्ति शर्मा, इंस्पेक्टर बिशनेश कुमार और पीपी नरवाल विकास जसरोटिया भी मौजूद थे। इस दौरान एसडीपीओ बिक्रम कुमार ने आयुर्वेद के मानव के दैनिक जीवन में गहन प्रभाव और महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने नोवेल कोविद-19 का टीका विकसित होने तक मनुष्यों की प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं के उपयोग का समर्थन किया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण समय में अदा की जा रही केसीडब्ल्यूटी की भूमिका को सराहा। उन्होंने केसीडब्ल्यूटी के चेयरमैन चंदन दत्ता के प्रयासों को भी सराहा। केसीडब्ल्यूटी के अध्यक्ष चंदन दत्ता ने इस शिविर को आयोजित करने के लिए गुरु रविदास सभा समिति का, विशेष रूप से इसके अध्यक्ष प्रोफेसर विजय शिवगोत्रा और पार्षद तथा सभा के महासचिव शाम लाल का आभार व्यक्त किया। केसीडब्ल्यूटी ने जेकेपी के फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया। उनमें प्रमुख एसडीपीओ पूर्व बिक्रम भगत, एसएचओ बाग़-ए-बाहू श्रीमती कीर्ति शर्मा, पीपी इंचार्ज नरवाल विकास जस्रोटिया और इंस्पेक्टर बिशनेश कुमार शामिल थे। उनको कोविद-19 के दौरान जम्मू में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित अन्य सदस्यों में रजनीश गुप्ता, रोहित गुप्ता, हर्ष सूदन, विनोद वर्मा और प्रितपाल सिंह बिंद्रा व अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in