ayurvedic-medicines-were-distributed-to-teachers-and-students-in-schools-by-the-department-of-ayush
ayurvedic-medicines-were-distributed-to-teachers-and-students-in-schools-by-the-department-of-ayush

आयुष विभाग द्वारा स्कूलों में अध्यापकों और छात्रों को आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की गई

कठुआ 13 फरवरी (हि.स.)। स्कूल कॉलेज खोलने पर आयुष विभाग स्कूलों में जाकर अध्यापकों और स्कूली छात्रों में आयुर्वेदिक दवाइयां मुहैया करवा रहा है। हायर सेकेंडरी स्कूल बुद्धि में शनिवार को स्कूली छात्रों के साथ-साथ अध्यापकों को निशुल्क दवाई वितरित की गई। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा, सहायक जिला चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार टिकू, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट विपन कुमार, ने बताया कि कठुआ बुद्धि हाई सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य शकुंतला मुंडे के सहयोग से स्कूल में कैंप लगाया गया। जिसमें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं का वितरण किया गया। स्कूली छात्रों के साथ साथ अध्यापकों को कुल 200 लोगों को दवाई वितरित की गई, आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति सदियों पुरानी प्रमाणिक चिकित्सा पद्धति है। इसे अपनाकर हम अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा दिन में एक या दो बार हल्दी मिला हुआ दूध पीएं। हर्बल चाय, तुलसी काढ़ा, दालचीनी, कालीमिर्च, सौंठा व मुनक्खा का दिन में कम से कम दो बार प्रयोग करें। इन औषधियों के सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे किसी भी संक्रामक रोग से बचने में मदद मिलती है। वही स्कूल की प्रधानाचार्य ने आयुष विभाग का आभार प्रकट किया जो लगातार पिछले 8 महीनों से लोगों में निशुल्क दवाइयां वितरित कर रहे हैं और अब स्कूलों में भी छात्रों को दवाइयां वितरित कर रहे हैं ताकि रोगों से बचा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in