चड़वाल पंचायत में आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन कर आयुर्वेदिक दवाईयां वितरित की

चड़वाल पंचायत में आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन कर आयुर्वेदिक दवाईयां वितरित की
चड़वाल पंचायत में आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन कर आयुर्वेदिक दवाईयां वितरित की

कठुआ, 4 जुलाई (हि.स.)। आईएसएम निदेशालय जेएंडके केंद्र शासित प्रदेश में सभी आयुष दवाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए जागरूकता का आयोजन कर रहा है। इस संबंध में जिला कठुआ के अधीन पड़ती पंचायत चड़वाल स्थित में निदेशक आईएसएम डॉ. मोहन सिंह और एडीएमओ कठुआ डॉ. विक्रम सिंह जम्वाल और महिला शक्ति कंद्र के निर्देशन में इसी तरह का शिविर आयोजित किया गया। उक्त शिविर में डॉ. शिवानी महाजन और डाॅ रेखा शर्मा ने कोविड-19 के पूर्वावलोकन में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर उपस्थित चडवाल के सरपंच सीमांत शर्मा ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि हाथ धोना, सामाजिक भेद करना, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना से अपने घर बीमारी में फैलने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण है। वही डॉ. शिवानी महाजन ने कहा कि तुलसी, सुंठी, आंवला, दालचीनी, गिलोय, दशमूल की अश्वगंधा शतावरी जड़ी-बूटियों जैसी आयुष हर्बल दवाओं का बेहतर इस्तेमाल लोगों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वहीं गांव चड़वाल के सैंकडो स्थानीय गांववासियों को आयुर्वेदिक दवाईयां वितरित की। इस अवसर पर डॉ. रेखा शर्मा ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा इस महामारी ने साबित कर दिया कि विश्व को स्वस्थ रखने के लिए आयुर्वेद व योग का पालन अब अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि शारीरिक ताकत बढ़ाने के साथ-साथ मानसिक मजबूती भी बहुत अधिक महत्वपूर्ण होती है। वहीं चड़वाल पंचायत के सरपंच सीमांत शर्मा, पंच शोभा शर्मा सहित गांववासियों ने आयूष और महिला शक्ति कंद्र टीम का आभार प्रकट किया। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in