Awareness camp organized by women Ayurveda doctors at Basohli police station, distributed free medicines to police personnel
Awareness camp organized by women Ayurveda doctors at Basohli police station, distributed free medicines to police personnel

बसोहली थाने में महिला आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा लगाया गया जागरूकता शिविर, पुलिस कर्मियों को निशुल्क दवाईयंा वितरित की

कठुआ, 18 जनवरी (हि.स.)। निदेशक आयुष विभाग डा. मोहन सिंह के दिशा निर्देश अनुसार इस कोरोना काल में बिना थके हुए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे कोरोना योद्दाओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आयुर्वेद व योग को अपनाने हेतु जागरूकता कड़ी में जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बसोहली में जागरूकता शिविर लगाया गया। सोमवार को आयुर्वेद महिला चिकित्सकों डा. आकांक्षा शर्मा और डा. साक्षी शर्मा द्वारा पुलिस विभाग बसोहली के सहयोग से बसोहली थाना के परिसर में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें थाना प्रभारी अश्विनी ढींगरा अपने स्टाफ सदस्यों के साथ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयुर्वेदिक डिस्पेनसरी बसोहली में कार्यरत डा. आकांक्षा शर्मा ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में चिकित्सकों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मचारियों, बैंक कर्मचारियों आदि का योगदान अतुलनीय रहा है तथा वह इस अवसर को सौभाग्यशाली मानती हैं कि एक आयुर्वेदिक चिकित्सक होने के नाते उन्हें आज पुलिस कर्मियों को आयुर्वेद व योगिक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने का मौका मिला। इस अवसर पर डा. साक्षी शर्मा ने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्दति आयुर्वेद ने वर्षों से अपना ढंका मनवाया है व इस कोरोना महामारी के दौरान संपूर्ण विश्व एक बार फिर भारतीय चिकित्सा पद्दति आयुर्वेद व योग के लाभ के आगे नतमस्तक हुआ है। महिला चिकित्सकों ने कहा कि आयुर्वेद व योग को चिकित्सा पद्दति समझकर न अपनाया जाए अपितु स्वस्थ व समृद्ध जीवन जीने की कला ही आयुर्वेद व योग है। इस अवसर पर तकरीबन 35 पुलिस विभाग के साथियों को निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया व उनके प्रयोग व लाभ के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर बसोहली थाना प्रभारी अश्विनी ढींगरा ने भी दोनों महिला चिकित्सकों के इस प्रयास की सराहा की व निकट भविष्य में भी इसी तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर व जागरूकता शिविर आयोजित करते रहने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन जताया। डा. आकांक्षा शर्मा तथा डा. साक्षी शर्मा ने बसोहली थाना प्रभारी का भी अपना बहुमूल्य समय व सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया । हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in