जम्मू कश्मीर के लिए 5 अगस्त रहेगा एतिहासिक दिन: बृजेश्वर सिंह राणा
जम्मू कश्मीर के लिए 5 अगस्त रहेगा एतिहासिक दिन: बृजेश्वर सिंह राणा

जम्मू कश्मीर के लिए 5 अगस्त रहेगा एतिहासिक दिन: बृजेश्वर सिंह राणा

आर.एस. पुरा, 31 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट इकाई के राज्य संयोजक बृजेश्वर सिंह राणा ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी कि पार्टी की तरफ से 5 अगस्त को एक भारत एकात्मक भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा संयोजक बृजेश्वर सिंह राणा ने कहा कि 5 अगस्त भारत के इतिहास के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 तथा 35ए हटने का एक साल 5 अगस्त को पूरा होने वाला है और इस दिन ही जम्मू-कश्मीर की आम जनता को सही आजादी मिली थी। पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों को इस दिन नागरिकता मिली जिसके लिए वे पिछले 70 सालों से संघर्ष करते आ रहे थे। इसके अलावा डोमिसाइल प्रमाण पत्र लागू होने के कारण हमारे गोरखा तथा बाल्मीकि समाज के साथ भी केंद्र सरकार ने इंसाफ किया। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस दिन अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर का भूमि पूजन भी शुरू होगा। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह इस दिन अपने घरों में दीपक जलाएं और इस दिन को एक उत्सव के तौर पर मनाएं। इस अवसर पर मंडल प्रधान शिवकुमार बाली, युवा नेता रमणीक सिंह तथा अनिल कुमार भी उनके साथ थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in