army-to-intensify-campaign-against-terrorism-in-jammu-and-kashmir-chandel
army-to-intensify-campaign-against-terrorism-in-jammu-and-kashmir-chandel

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ मुहिम और तेज करे सेना: चंदेल

जम्मू, 22 फरवरी (हि.स.)। हिंदूवादी नेता राजू चंदेल जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर सेना द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई करने की वकालत करते हुए सोमवार को सेना प्रमुख से मांग की कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद तथा आतंकवादी अंतिम सांसे गिन रहे हैं और आतंकवादियों की हताशा की वजह है कि कुछ समय से आतंकवादी छुपकर जनता तथा सुरक्षाबलों पर जानलेवा हमले कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना जम्मू कश्मीर पुलिस प्रशासन से मिलकर ऐसी ठोस नीति बनाएं कि चूहे के बिलों में छुपे आतंकवादी को ढूंढ ढूंढ कर मारें जिससे कि अंतिम सांसे गिन रहे आतंकवाद का जम्मू कश्मीर से पूरी तरह खात्मा हो सके। चंदेल ने कहा कि जम्मू कश्मीर के बेरोजगार नौजवानों को सेना में अधिक से अधिक संख्या में भर्ती किया जाए क्योंकि ऐसा करने से आतंकवाद का तो पूरी तरह खात्मा होगा ही साथ ही जम्मू-कश्मीर के नौजवानों की बेरोजगारी भी समाप्त होगी। चंदेल समय-समय पर कहते चले आ रहे हैं और मांग करते आए हैं कि जम्मू कश्मीर के आतंकवाद से बड़ा आतंकवाद जम्मू कश्मीर के नौजवानों की बेरोजगारी का है। इसको समाप्त करना ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। आने वाले समय में मोदी सरकार गंभीरता से जम्मू कश्मीर के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार की समस्या हल करते हुए जम्मू कश्मीर के नौजवानों को आत्मनिर्भर कर दम लेंगी। यही मोदी सरकार की नीति व लक्ष्य है। जब से धारा 370 व 35ए जम्मू कश्मीर से हटी है तब से मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में तरक्की की बयार ला रखी है तथा चारों ओर जम्मू कश्मीर में विकास कार्य जो कि पहले कभी 70 वर्षों में नहीं हुए वह दिन रात जारी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in