Army provided free medicines to health centers under Operation Sadbhavana
Army provided free medicines to health centers under Operation Sadbhavana

सेना ने ऑपरेशन सदभावना के तहत स्वास्थ्य केंद्रों को निःशुल्क दवाईयां करवाई उपलब्ध

साम्बा, 29 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय सेना की ओर से सीमांत क्षेत्र मावा में स्थित माध्यमिक विद्यालय में ऑपेरशन सदभावना के तहत मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर स्वास्थ्य केंद्रों को करीब डेढ़़ लाख की निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई गईं। कार्यक्रम में सेना चिकित्सा कोर और सरकारी अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर रीतिका सहित सरपंच अनिता देवी व दर्जनों स्थानीय लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम में कॉविड 19 का विशेष ध्यान रखते हुए हर आने वाले व्यक्ति को मास्क व हाथों को सेनिटाइज करवाया गया। कार्यक्रम में आपसी दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया। डॉक्टर रितिका ने बताया कि पंचायत मावा के अधीन करीब दो स्वास्थ्य केंद्र आते हैं जिन्हें समान रूप से दवाइयां वितरित कर स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को सेना द्वारा उपलब्ध करवाई दवाइयों को निःशुल्क दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in