army-lecture-on-government39s-plans-for-the-upliftment-of-gujjars-and-bakarwals
army-lecture-on-government39s-plans-for-the-upliftment-of-gujjars-and-bakarwals

गुर्जरों और बकरवालों के उत्थान के लिए सरकार की योजनाओं पर सेना का व्याख्यान

जम्मू, 11 जून (हि.स.)। भारतीय सेना ने जिला राजौरी के मीठी धारा में गुर्जरों और बकरवाल समुदाय के लिए शुक्रवार को एक संवाद सह जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया। गुज्जर और बकरवाल हिमालयी क्षेत्र के प्रमुख खानाबदोश समूहों में से एक हैं और उन्होंने अपनी समृद्ध संस्कृति और जातीय परंपराओं को संरक्षित करके अपनी पहचान को सफलतापूर्वक बनाए रखा है। इस व्याख्यान का उद्देश्य गुर्जरों और बकरवालों के समुदाय के उत्थान के लिए बनाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना और शिक्षा, लड़कों और लड़कियों के छात्रावासों के प्रबंधन, गोजरी भाषा के विकास, स्वास्थ्य और युवाओं के रोजगार के संबंध में जागरूकता फैलाना था। उन्हें कोविद-19 महामारी के लक्षणों के बारे में भी शिक्षित किया गया, जो कोविद-19 की दूसरी लहर में देखे गए और बुनियादी निवारक उपायों जैसे कि शारीरिक दूरी बनाए रखना, साबुन से हाथ धोना, मास्क पहनना, सामाजिक सभा से बचना आदि। इस दौरान कुल 10 गुर्जरों और बकरवालों ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in