army-gurj-division-handed-over-free-furniture-to-high-secondary-school
army-gurj-division-handed-over-free-furniture-to-high-secondary-school

सेना की गुर्ज डिवीज़न ने हाई सेकेंडरी स्कूल को निःशुल्क फर्नीचर सौंपा

साम्बा, 29 जनवरी (हि.स.)। ऑपरेशन सदभावना के तहत भारतीय सेना की गुर्ज डिवीज़न ने सीमांत गांव बैनग्लाड में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल प्रशासन को फर्नीचर दिया। कार्यक्रम में डिप्टी कमांडर मुनीश शर्मा मुख्यतिथि थे जबकि स्थानीय सरपंच स्वाति शर्मा विशेष रूप से मौजूद थी। सेना द्वारा गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में सीमात गाँव बैन ग्लाड में एक शिविर का आयोजन कर स्कूल प्रशासन को 25 डेस्क, 10 कुर्सियां, 1 राउंड टेबल, 5 कंप्यूटर टेबल और 1 लेक्चर स्टैंड निःशुल्क दिया। इससे पहले भी सेना ने ऑपरेशन सदभावना के तहत कंप्यूटर निःशुल्क दिए थे ताकि स्कूली बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा के लिए दूसरे क्षेत्रों में न जाना पड़े। वहीं मावा में भी सेना द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों को निःशुल्क दवाईयां वितरित की थीं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in