जम्मू में एम्स की सुरक्षा के लिए बाढ़ नियंत्रण के उपायों को दी गई मंजूरी

approval-given-for-flood-control-measures-to-protect-aiims-in-jammu
approval-given-for-flood-control-measures-to-protect-aiims-in-jammu

जम्मू, 29 अप्रैल (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में गुरूवार को यहां हुई प्रशासनिक परिषद (एसी) की बैठक में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा एम्स, विजयपुर की चारदीवारी के साथ देवक नदी पर सुरक्षा बांध के निर्माण को मंजूरी दे दी गई। बाढ़ सुरक्षा परियोजना दो साल में पूरी होगी और इस पर अनुमानित 27.90 करोड़ रुपए की लागत आयेगी और यह बाढ़ की स्थिति में एम्स के बुनियादी ढांचे को नुकसान से बचाएगा। संरक्षण कार्यों में रेलवे पुल और राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल (650 मीटर) के बीच बाढ़ सुरक्षा कार्य और राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल के नीचे गांव तारापुर तक (2.22 किलोमीटर) के कार्य के अलावा देवक नदी के बाएं और दाएं तट पर 12 मीटर के स्पर का निर्माण और 3 डायवर्जन चैनल शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in