apart-from-milk-and-medicine-shops-all-remaining-establishments-remained-closed-on-the-second-day-of-the-weekend-lockdown
apart-from-milk-and-medicine-shops-all-remaining-establishments-remained-closed-on-the-second-day-of-the-weekend-lockdown

वीकेंड लाॅकडाउन के दूसरे दिन दूध व दवाईयों की दुकानों के अलावा सभी शेष प्रतिष्ठान रहे बंद‘

उधमपुर, 20 जून(हि.स.)। उधमपुर में वीकेंड लाॅकडाउन के दूसरे दिन दूध व दवाईयों की दुकानें को छोड़कर अन्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। रविवार अवकाश दिवस होने पर सभी कार्यालय व बैंक भी बंद रहे, जिससे उधमपुर में सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों में ही दुबके रहे। वहीं बस स्टैंड से न तो मैटाडोर चली न ही बस। एम.एच चैक से इक्का-दुक्का बस चल रही थी। उधमपुर अब ग्रीन जोन मंे आ गया है। इस कारण अब दुकानदारों को राहत मिलने की आशा है। व्यापारमंडल का प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश से मिला, सौंपा ज्ञापन वहीं व्यापारमंडल का एक प्रतिनिधमंडल प्रधान जितेंद्र वरमानी की अध्यक्षता में जिलाघीश से मिला। इस दौरान उन्होंने उधमपुर के ग्रीन जोन घोषित होने पर जिला प्रशासन की सराहना की तथा मांग की कि अन्य ग्रीन जोन जिलों की तरह उधमपुर में भी पांच दिन दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। वहीं व्यापारमंडल के प्रधान जितेंद्र वरमानी ने एक ज्ञापन भी जिलाधीश को सौंपा, जिसमें उन्हांेने दुकानदारों द्वारा बैंक से लिए गए कर्जे में राहत देने की मांग की। उन्होंने बिजली बिलों में भी कुछ राहत देने की मांग की गई ताकि व्यापारी वर्ग जो एक वर्ष से कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहा है जिससे उसका व्यापार प्रभावित हुआ है उससे राहत मिल सके। डीसी उधमपुर ने गाइड़लाइन का उल्लंघन करने पर 08 दुकानों को किया सील वहीं दूसरी ओर उपायुक्त, उधमपुर इंदु कंवल चिब ने जिले में सप्ताहांत कोविड-19 लॉकडाउन उपायों के कार्यान्वयन का जायजा लेने के लिए देर रात यहां उधमपुर शहर के आसपास के क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। डीसी ने व्यापक निरीक्षण के दौरान शिव नगर, देविका, ओमाड़ा मोड़, टी-मोड़, सैलां तालाब, मुखर्जी बाजार, बस स्टैंड, गोल मार्किट, चबूतरा बाजार, बिरमा क्षेत्र में आठ दुकानों को एसओपी का उल्लंघन करते हुए पाया और उन्हें सील करने का आदेश दिया। इन दुकानों को देर रात में कोविड एसओपी समय का उल्लंघन करते हुए खुला पाया गया। डीडीसी उधमपुर ने जनता के साथ-साथ दुकानदारों को भी एसओपी का सख्ती से पालन करने और फेस मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, नियमित रूप से हाथ धोने जैसे उचित दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा। डीसी ने दोहराया कि सरकारी निर्देशों के किसी भी उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और इस तरह के औचक दौरे व्यापक जनहित में अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए जारी रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in