apart-from-defeating-the-design-of-anti-india-forces-in-the-all-party-meeting-the-issue-of-welfare-of-the-people-of-the-state-will-be-raised--ravinder-raina
apart-from-defeating-the-design-of-anti-india-forces-in-the-all-party-meeting-the-issue-of-welfare-of-the-people-of-the-state-will-be-raised--ravinder-raina

सर्वदलीय बैठक में भारत विरोधी ताकतों के डिजाइन को हराने के अलावा प्रदेश के लोगों के कल्याण का मुद्दा उठाएंगे-रविंदर रैना

जम्मू, 22 जून (हि.स.)। 24 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के लिए केवल दो दिन शेष हैं। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि पार्टी राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने और भारत विरोधी ताकतों के डिजाइन को हराने के अलावा केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के कल्याण का मुद्दा उठाएगी। सांसद जुगल किशोर शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता, पूर्व मंत्री सत शर्मा और भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी रविंदर रैना के साथ मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम द्वारा सभी दलों की बैठक बुलाना एक बड़ी बात है। अत्यधिक सराहनीय कदम है और भाजपा के प्रतिनिधि इस अवसर का उपयोग जम्मू-कश्मीर के लोगों के विकास और कल्याण सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने के लिए करेंगे। रैना ने कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का पक्षधर रहा है और इसे अपनी कमजोरी के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। हमारे देश के नेपाल, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्तान और अन्य देशों के साथ बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। जहां तक पाकिस्तान की बात है तो उसने भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ रखा है लेकिन वह अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होगा। विश्वास बातचीत के जरिए विकसित किया जा सकता है लेकिन पाकिस्तान ने कभी भी भारत के साथ अच्छे संबंध रखने के लिए अपनी ईमानदारी नहीं दिखाई है। आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में प्रशिक्षण, वित्त पोषण और धकेलने की उसकी नीति से भी यही बात स्पष्ट होती है। जब तक यह पड़ोसी किसी भी रूप में आतंकवाद का समर्थन करना बंद नहीं कर देता तब तक कोई बात नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा संवाद और बंदूक एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि धारा 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह करने के लिए क्षेत्रीय दलों पर कटाक्ष करते हुए रविंदर रैना ने कहा कि इस विशेष प्रावधान को निरस्त कर दिया गया है और अब यह इतिहास का हिस्सा बन गया है। रविंदर ने कहा कि अनुच्छेद 370 को कोई बहाल नहीं कर सकता और इसे वापस लाने के झूठे वादे करने वाले राजनीतिक दल भावनात्मक राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा इस तरह के किसी भी कदम का विरोध करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in