animal-smuggling-failed-three-vehicles-seized-10-cattle-freed-traffickers-absconding
animal-smuggling-failed-three-vehicles-seized-10-cattle-freed-traffickers-absconding

पशु तस्करी नाकाम, तीन वाहन जब्त, 10 मवेशी मुक्त करवाए, तस्कर फरार

कठुआ, 3 मार्च (हि.स.)। जिला में वाहनों से पशुओं को लाने और ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद भी पशु तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस आए दिन पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम बना रही है, लेकिन उसके बावजूद भी यह धंधा जारी है। जिला पुलिस ने बुधवार को हीरानगर थाना क्षेत्रों के अंत्रगत पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर कठुआ क्षेत्र में 10 पशुओं को तस्करों से मुक्तकराया। एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा के निर्देश अनुसार डीएसएपी बार्डर की देखरेख में एसएचओ हीरानगर सुरेंद्र संब्याल के नेतृत्व मे हीरानगर पुलिस ने हीरानगर थाना क्षेत्र में नाका लगाकर ट्रक नंबर जेके08एफ-7141, जेके08जे-9409 और जेके08सी-5255 को रोक कर लताशी ली गई, जोकि कठुआ की तरफ से आ रहा था और कश्मीर की ओर जाना था। वहीं तलाशी के दौरान हीरानगर पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर उसमें लदे 10 पशुओं को मुक्तकराया। वहीं राज के अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार होने में कामयाव रहा। इस संधंर्ब में हीरानगर पुलिस ने तीनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in