animal-smuggling-failed-20-cattle-freed-case-registered
animal-smuggling-failed-20-cattle-freed-case-registered

पशु तस्करी नाकाम, 20 मवेशी मुक्त करवाए, मामला दर्ज

कठुआ, 5 अप्रैल (हि.स.)। जिला में वाहनों से पशुओं को लाने और ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद भी पशु तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस आए दिन पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम बना रही है, लेकिन उसके बावजूद भी यह धंधा जारी है। जिला पुलिस ने पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर कठुआ क्षेत्र में 20 पशुओं को तस्करों से मुक्तकराए। एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल के निर्देश अनुसार डीएसएपी डीआर के.डी भगत की देखरेख में एसएचओ लखनपुर सुमित शर्मा के नेतृत्व मे लखनपुर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग लखनपुर के समीप नाका लगाकर ट्रक नंबर यूके06सीबी-2153 को रोक कर लताशी ली गई। जोकि पड़ोसी राज्य पंजाब की तरफ से आ रहा था और कश्मीर की ओर जाना था। वहीं तलाशी के दौरान लखनपुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसमें लदे 20 पशुओं को मुक्तकराया और तस्करों को हिरासत में लिया गया। तस्करों की पहचान रिफाकत अली पुत्र रियासत अली और उसका साथी तोसीम पुत्र शबीर निवासी यूपी के रूप में हुई है। वहीं इस संधंर्ब में लखनपुर पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर एफआईआर नंबर 51/2021 धारा 188 आईपीसी, 11 पीसीए के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in