all-india-panchayat-parishad-resolved-to-fight-against-mining-mafia-kuldeep-sharma
all-india-panchayat-parishad-resolved-to-fight-against-mining-mafia-kuldeep-sharma

अखिल भारतीय पंचायत परिषद ने खनन माफिया के खिलाफ लड़ने का लिया संकल्प: कुलदीप शर्मा

जम्मू, 15 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय पंचायत परिषद द्वारा मंगलवार को अखनूर के पंचायत बंदवाल में एक साधारण लेकिन प्रभावशाली समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन काली दास द्वारा किया गया था जिसकी अध्यक्षता कुलदीप शर्मा पूर्व सरपंच और कार्यवाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय पंचायत परिषद जम्मू-कश्मीर ने की। इस दौरान पूजा रानी सरपंच जमोटियां और महासचिव महिला विंग अखिल भारतीय पंचायत परिषद भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थीं। कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि पंचायत परिषद के कारण ही जम्मू-कश्मीर की पंचायतों को मजबूती मिली है और उन्हें उचित अधिकार दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है और जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय प्रणाली की पुरजोर वकालत की है जिसे बाद में जम्मू-कश्मीर में लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि हम समाज के सभी वर्गों के लिए काम कर रहे हैं और हम ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के विकास के लिए उनके साथ खड़े हैं। कुलदीप ने इलाके में अवैध खनन को लेकर एलजी प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गरीब ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों का भारी चालान काटकर उनको परेशान किया जाता है जबकि खनन सामग्री की चोरी करने वालों को खुली छूट दी जाती है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया की वजह से ही सभी निर्माण सामग्री के रेट तीन गुना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद क्षेत्र में क्रशर मालिकों द्वारा निर्माण सामग्री के अधिक शुल्क वसूलने और अवैध खनन के खिलाफ आम जनता के साथ खड़ी है। पूजा रानी ने एकत्रित जनता को संबोधित करते हुए घोषणा की कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद पंचायत बंदवाल में महिलाओं को आर्थिक और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए एक मुफ्त सिलाई केंद्र खोलेगी। उन्होंने आगे घोषणा की कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद पंचायत के युवाओं को क्रिकेट किट प्रदान करेगी ताकि युवाओं की ऊर्जा को उन्हें सकारात्मक दिशा दी जा सके। इस बीच काली दास को अखिल भारतीय पंचायत परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष भलवाल ब्राह्मणा घोषित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in