ajatashatru-again-became-president-of-bar-association-kathua-89-votes-runner-anamindra-salathia-received-76-votes
ajatashatru-again-became-president-of-bar-association-kathua-89-votes-runner-anamindra-salathia-received-76-votes

फिर से अजातशत्रु बने बार एसोसिएशन कठुआ के अध्यक्ष, 89 वोट मिले, रनर रहे अनमिंद्र सलाथिया को मिले 76 वोट

कठुआ, 2 अप्रैल (हि.स.)। बार एसोसिएशन कठुआ के अध्यक्ष पद के चुनाव सफलता पूर्ण संपन्न हुए, जिसमें अजातशत्रु ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। एडवोकेट अजातशत्रु ने अनमिंद्र सलाथिया को 13 वोटों से हराया। अजातशत्रु को 89 वोट मिले जबकि अनमिंद्र सलाथिया 76 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। शुक्रवार को बार एसोसिएशन कठुआ के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाए गए, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें एक अजातशत्रु जोकि पहले भी बार एसोसिएशन कठुआ के अध्यक्ष थे, वही उनके खिलाफ एडवोकेट अनमिंद्र सलाथिया मैदान में थे। करीब 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया पूरी हुई, जिसके बाद वोटों की गिनती शुरू हुई। वोटों की गिनती के परिणाम स्वरूप एडवोकेट अजातशत्रु ने 89 वोट हासिल किए, जबकि अनमिंद्र सलाथिया ने 76 वोट हासिल किए। वही अजातशत्रु एक बार फिर से बार एसोसिएशन कठुआ के अध्यक्ष चुने गए। बार एसोसिएशन कठुआ के सदस्यों ने एडवोकेट अजातशत्रु के जीतने पर कोर्ट परिसर में ढोल बजाकर खुशी का इजहार किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने विजेता अजातशत्रु को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। वही परिणामों को देखते हुए मौके पर पुलिस प्रशासन भी तैनात था। अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद अजातशत्रु ने बार एसोसिएशन कठुआ के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिछले कार्यकाल में उन्होंने बार एसोसिएशन के लिए जो विकास कार्य किए हैं इसी प्रकार आने वाले दिनों में भी बार एसोसिएशन कठुआ के लिए बेहतर कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन पर आरोप लगाते रहे कि उन्हें कुर्सी का लालच है लेकिन आज जब चुनाव जीतने से यह साबित हुआ है कि में कुर्सी के लिए नहीं, ब्लकि बार एसोसिएशन कठुआ की बेहतरी के लिए अध्यक्ष बना हूं। वहीं बार एसोसिएशन कठुआ के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in