air-force-distributed-dry-ration-in-kashirah-with-the-help-of-sarpanch
air-force-distributed-dry-ration-in-kashirah-with-the-help-of-sarpanch

‘वायु सेना ने सरपंच के सहयोग से काशीराह में वितरित किया सूखा राशन‘

उधमपुर, 8 जून (हि.स.)। मंगलवार को लोगों की सहायता के लिए वायु सेना आगे आई है। वायु सेना के अधिकारी वायु सेना हवाई अड्डा के साथ लगते गांव काशीराह पहुंचे तथा वहां के सरपंच साहिल भगत के सहयोग से वहां के गरीब लोगों में सूखा राशन वितरित किया। इस अवसर पर सरपंच साहिल भगत ने बताया कि कोविड की पहली लहर में भी वायु सेना ने हमारी मदद की थी। इस बार भी वह जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित कर रही है। हम यही चाहते हैं कि हमारी पंचायत का कोई भी परिवार भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि यदि किसी अन्य व्यक्ति को भी इस राशन की जरूरतहै तो मसे सम्पर्क कर सकता है हम उसकी राश्ज्ञन की आवश्यकता को पूरा करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in