air-fog-also-affected-the-fog-prevailing-in-jammu-on-saturday
air-fog-also-affected-the-fog-prevailing-in-jammu-on-saturday

जम्मू में शनिवार को छाए कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा

जम्मू, 13 फरवरी (हि.स.)। शनिवार को जम्मू में छाए कोहरे के कारण जम्मू एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई। जम्मू एयरपोर्ट पर सुबह आने वाले विमान तीन घंटे से भी ज्यादा देरी से पहुंचे जबकि यहां से जाने वाले विमानों पर भी कोहरे का असर दिखाई दिया। जम्मू एयरपोर्ट पर शनिवार को कोहरा घना होने के कारण दृश्यता कम हो गई थी जिस कारण विमानों की यहां पर सुरक्षित नहीं उतारा जा सकता था। दोपहर को कोहरा हटने के बाद विमानों की आवाजाही एयरपोर्ट पर दोबारा बहाल हो सकी। जानकारी के अनुसार जम्मू एयरपोर्ट पर सुबह नौ बजे दिल्ली से आने वाली गोएयर की उड़ान 3 घंटे 11 मिनट देरी से यानि दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर पहुंची। वहीं श्रीनगर से आने वाली गोएयर की उड़ान 9 बजकर 40 मिनट की बजाए 12 बजकर 19 मिनट पर पहुंची। वहीं श्रीनगर से ही आने वाली एयर इंडिया की उड़ान भी 2 घंटे 40 मिनट देरी से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर पहुंची। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in